India vs Australia: Steve Smith on returning to Australia captaincy role | Oneindia Sports

2020-12-10 44

Steve Smith said he is not thinking about returning to captaincy and is looking forward to executing his role well in the upcoming 4-Test series against India from December 17. Smith said he was aware of discussions that are taking place about his return to captaincy but stressed he is at a comfortable space right now.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ से 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कप्तानी छिन गई थी। केपटाउन टेस्ट में बॉल टैम्परिंग मामले में स्मिथ को एक साल का बैन झेलना पड़ा था और उनकी कप्तानी इस दौरान छिन गई थी। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में कप्तान आरोन फिंच को बनाया गया, जबकि टेस्ट टीम की कमान टिम पेन को सौंप दी गई थी। स्मिथ ने पहली बार दोबारा कप्तानी को लेकर खुलकर बात की है।

#IndiavsAustralia #SteveSmith #AustraliaCaptaincy